सड़क दुर्घटना में अंचल अमीन गंभीर रूप से जख्मी !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
सड़क दुर्घटना में अंचल अमीन गंभीर रूप से जख्मी !
बिहार/सुपौल: भपटियाही सुपौल सड़क मार्ग में रेलवे ढाला सरायगढ़ के समीप गुरुवार के दिन सड़क दुर्घटना में अंचल अमीन विजेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
उसे इलाज हेतु सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अंचल अमीन करीब डेढ़ माह पूर्व सरायगढ़ भपटियाही में योगदान किए हैं। वह अपना आवास फिलहाल किशनपुर में रखे हुए हैं जहां से कार्यालय आ रहे थे और दुर्घटना हो गई।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंचल अमीन विजेंद्र कुमार किशनपुर की ओर से भपटियाही जा रहे थे और रेलवे ढाला समीप बन रहे ओवर ब्रिज में काम कर रहे एक जेसीबी से टकरा गया। दुर्घटना में अंचल अमीन का पेट फट गया।
जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी जय राम प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और उसे बेहतर इलाज के लिए सुकून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार अस्पताल पहुंचकर जख्मी अंचल अमीन के स्थिति का जायजा लिए। समाचार प्रेषण तक अंचल अमीन सुपौल के निजी अस्पताल में ही इलाजरत थे।