विद्युत विभाग द्वारा “उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य,पावर@2047” कार्यक्रम आयोजित !

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

विद्युत विभाग द्वारा “उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य, पावर @2047” कार्यक्रम आयोजित !

बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड कार्यालय के टीसीपी भवन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बिजली विभाग द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ,पावर@2047 को लेकर जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, कमल प्रसाद यादव, एडीएम विद्धुभूषण चौधरी, बीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव, राघोपुर प्रमुख मो. फिदा हुसैन, रेफरल अस्पताल प्रभारी दीपनारायण राम, स्क्रुटनी इंजीनियर सुपौल सौरभ कुमार, स्क्रुटनी इंजीनियर आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस दौरान बिजली विभाग द्वारा साल 2014 के बाद से लगातार की जा रही उपलब्धता को लेकर कलाकारों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें खासकर ग्रामीण इलाकों में बिजली बहाल नहीं होने के समय लोगों की बदहाली को विस्तार से दिखाया गया।
वहीं स्क्रुटनी इंजीनियर आलोक कुमार ने बताया कि साल 2014 के बाद से बिजली विभाग की उपलब्धि को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ है। राघोपुर में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीतीश्वर शर्मा और अभिजीत राणा ने कार्यक्रम में काफी सक्रियता दिखाई, जिस कारण विद्युत विभाग का कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम को लेकर कर्मियों और लोगों के बीच उत्साह दिखा।

मौके पर कार्यपालक अभियंता सुपौल सौरभ कुमार, ईई राघोपुर आलोक रंजन, बीडीओ राघोपुर ओमप्रकाश कुमार, राघोपुर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, आरओ देवकृष्ण कामत, पंकज कुमार झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल यादव, नूर आलम, बैद्यनाथ यादव, रमेश चौधरी, फिंगलाश पंचायत मुखिया प्रकाश यादव डुमरी मुखिया गजेंद्र यादव, कुशहर मुखिया नाजमीन प्रवीण, टुनटुन यादव, सुभाष यादव, सहायक विद्युत अभियंता राघोपुर मो रिजवान अहमद, एईई वीरपुर आशुतोष शर्मा, एईई निर्मली पिंटू कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!