विश्व हिन्दी गौरव सम्मान से सम्मानित हुए युवा कवि निराला !

सुपौल/भीमपुर:सुमित जयसवाल की

विश्व हिन्दी गौरव सम्मान से सम्मानित हुए युवा कवि निराला !

बिहार/सुपौल: सुप्रसिद्ध साहित्यकार, शिक्षक व युवा कवि नरेश कुमार निराला को उनके उत्कृष्ट लेखन और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन के द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर “विश्व हिन्दी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया है।इससे पहले भी विभिन्न संस्थानों द्वारा उत्कृष्ट कविता लेखन के लिए श्री निराला को अंतर्राष्ट्रीय गुरू गौरव सम्मान, हिन्दी श्री सम्मान, राष्ट्र भक्त सम्मान, साहित्य उपासक सम्मान, वेदांत साहित्य सम्मान, शिक्षा ज्योति अवार्ड, भीम साहित्य रत्न सम्मान, राष्ट्रीय मातृशक्ति सम्मान, काव्य गौरव सम्मान, योग साधक सम्मान, हरियाली के मीत, सृजन साहित्य सम्मान आदि से सम्मानित हो चुके हैं।

इस उपलब्धि पर शिक्षक सह युवा कवि निराला को विभिन्न शिक्षाविद्, चिकित्सक, शिक्षक, समाजसेवी आदि ने बधाइयाँ दी है। पूर्व डीएससी व पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अखिलेश कुमार व बीबी गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुपौल के शिक्षक डाक्टर रणधीर कुमार राणा ने बधाई देते हुए कहा कि श्री निराला एक शिक्षक के साथ-साथ मूर्धन्य कवि, लोकप्रिय लेखक और समाजसेवक है।साहित्य सेवा के प्रति अपना समर्पण सिद्ध किया है। श्री निराला का बहुमुखी व्यक्तित्व ही है जो कि बेहतर अध्यापक के साथ साहित्य सेवा व समाजसेवा में भी एक साथ सक्रिय है।श्री निराला को बधाई देने वालों में प्रधानाध्यापक सतीश कुमार मंडल, रामदेव प्रसाद, ओमप्रकाश यादव, अमित कुमार, ब्रजनारायण कुमार, राजेश कुमार मुखिया, देवनारायण मुखिया, अलख कुमार अकेला,अरविन्द कुमार यादव, मणिबोध कुमार सिंह, नीलू कुमारी,बबीता कुमारी, रीना कुमारी,रोजी कुमारी, वंदना कुमारी, अर्चना सिंह, फूल कुमारी,कृष्ण मोहन चौधरी, नैना मंडल, रितंभरा भारती,शंभू प्रसाद महासेठ, रणवीर कुमार रमण, मुकेश गुप्ता, अब्दुल हकीम, मोहम्मद रेजाउल्लाह,मोहम्मद तनवीर आलम, महेश कुमार कुसियैत, चंदन कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, राजेश चौधरी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!