डगमारा जल विद्युत परियोजना में सरकार द्वारा राशि दिए जाने पर मुख्यमंत्री को बधाई !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

डगमारा जल विद्युत परियोजना में सरकार द्वारा राशि दिए जाने पर मुख्यमंत्री को बधाई !

बिहार/सुपौल: डगमरा जल विद्युत परियोजना का राज्य सरकार द्वारा राशि दिए जाने पर जदयू नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव तथा स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव को बधाई दी है।

बधाई देने वालों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सुभाष कुमार, रामनंदन मेहता, रामचंद्र मंडल, शिवनंदन मुखिया, फरमूदआलम, प्रवीण कुमार, शंभू प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, मनोज यादव, विजय कुमार यादव, सूर्यनारायण मेहता, कपिलेश्वर साह, विजेंद्र प्रसाद मंडल, प्रभास कुमार, गौरव, दयाराम मंडल, पप्पू कुशवाहा, मोहन झा, बच्चन, जय कांत मुखिया, पंकज कुमार मुखिया, बलराम मंडल, सूर्य नारायण ठाकुर, सहदेव मेहता, रविंद्र मुखिया, उपेंद्र मंडल, नवीन कुमार, दीपेंद्र कुमार, रमेश कुमार मांझी, सीताराम मंडल, नरेंद्र रजक, विमल सिंह, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोसी नदी पर जल विद्युत परियोजना निर्माण के लिए स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सुपौल विधानसभा क्षेत्र विधायक तथा बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव लंबे समय से प्रयासरत रहे। दोनों के प्रयास का परिणाम रहा कि कोसी नदी पर जल विद्युत परियोजना स्वीकृत हुआ।

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 700 करोड़ की राशि स्वीकृत की जो ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के बार-बार के प्रयास से सुपौल जिले में कई बड़े निर्माण कार्य हुए, जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कोसी नदी पर रोड महासेतु तथा रेल महासेतु बनने से मिथिलांचल आपस में जुड़ा है और विकास के कई नए रास्ते खुले हैं।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर जब कोसी नदी पर जल विद्युत परियोजना के लिए काम शुरू होगा तो हजारों लोग रोजगार पा सकेंगे और साथ-साथ भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके में बड़े बड़े उद्योग भी लगेंगे। उन्होंने कहा कि डगमारा जल विद्युत परियोजना की स्वीकृति और उसमें राशि दिलाने के लिए जदयू के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव तथा स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव को बधाई दिए है।

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जल विद्युत परियोजना मद में राज्य सरकार द्वारा राशि दिए जाने की खबर से पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोगों में खुशी व्याप्त है। प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया की परियोजना का काम जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए पहल करें ताकि कोशी वासियों को एक और तोहफा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!