ऐतिहासिक मेला का तैयारी शुरू, इस बार होगा भव्य !

डेस्क

ऐतिहासिक मेला का तैयारी शुरू, इस बार होगा भव्य !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजार में दशकों से लगने वाले ऐतिहासिक मेला के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर लगने वाले महद्दीपुर मेला का शुभारंभ 25 जनवरी को कर दिया जायेगा, मेला कमेटी के सदस्यों ने प्रायोजक मंडली के साथ मेला ग्राउंड का जायजा लिया और रूपरेखा तैयार की, जिसके बाद मनोरंजन के संसाधनों का स्थापन कार्य जोर शोर से चल रहा है, मेला संवेदक अमर कुमार एवं आयोजन कमेटी के सदस्यों की मानें तो मेला को इसबार भव्य व आकर्षक रूप दिया जा रहा , ताकि पूर्व के दशकों की तरह ही मेला में हजारों की भीड का जूटान हो सके, बताया कि मेला में खास विभिन्न कलाओं के जादूगर तथा महिला राइडर वाली मौत कूंऑ आदि रहेगा, इसके अलावे मीना बाजार, विभिन प्रकार के झूला, कई प्रकार के खेल तमाशा, लजिज मिष्ठान व व्यंजनों की प्रसिद्ध दूकानें सजेगी, बताया की मेला में प्रायोजक मंडली में मो रहमान, अरविंद यादव, अताउल्लाह खान, कौशर आलम आदि शामिल हैं, मौके पर राजेश चौधरी, इमरान खान, गुड्डू खान, संजीव शर्मा, अफरोज आलम, मो अलिशेर आदि मौजूद रहे।

दशकों से लगने वाला यह ऐतिहासिक महद्दीपुर मेला पशुमेला के नाम से था विख्यात

मेला कमेटी एवं स्थानीय लोगों की मानें तो महद्दीपुर मेला कोशी प्रमंडल के सबसे बडा पशु मेला के रूप मे विख्यात है, पूर्व के दशकों में यहां विभिन्न नस्ल के पशु, मवेशी, जीव, पक्षी की व्यापक पैमाने पर खरीद विक्री होती थी, दूर दराज से आये बडे बडे पैकार व व्यापारी मेला में जूटते थे, परंतु बीते दशक में महद्दीपुर मेला का आकर्षण घट जाने के कारण मेले का वजूद मिटने के कगार पर आ गया, जिसके बाद महद्दीपुर बाजार एवं आसपास के लोगों ने महद्दीपुर मेला के ऐतिहासिक गौरव को वापस लाने की ठान ली, फलाफल गतवर्ष 2022 में स्थानीय यूवाओं की मेला कमेटी ने मेले का भव्य आयोजन किया, जहां मनोरंजन के विभिन्न साधन व संसाधन उपलब्ध रहने के कारण हजारों की भीड जूटी और मेले का लूत्फ उठाया, नतीजा यह है कि महद्दीपुर मेला एकबार फिर से इलाकेवासियों के बीच चर्चा मे है, हालांकि इसबार भी मेला में पशु व्यापार बढाने की दिशा मे कोई प्रयास नही किया गया, वही मेला को और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए मनोरंजन के अतिआधुनिक साधन संसाधनों में इजाफा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!