दिनदहाड़े अपराधियों ने चलाई गोली, बाल बाल बचे युवक, जांच में जुटी पुलिस !
सुपौल: अभिषेक कुमार झा
दिनदहाड़े अपराधियों ने चलाई गोली, बाल बाल बचे युवक, जांच में जुटी पुलिस !
बिहार/सुपौल: सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
गोली चलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। रहमत अली नामक युवक ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनपर गोली चलाया लेकिन गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी।
फिलहाल घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।