‘मेरी पंचायत मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार’ अभियान के तहत आमसभा का किया आयोजन !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

‘मेरी पंचायत मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार’ अभियान के तहत आमसभा का किया आयोजन !

बिहार/सुपौल: पंचायती राज विभाग के निर्देश पर शनिवार को छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में मेरी पंचायत मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार अभियान के तहत आमसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सह परामर्शी समिति के अध्यक्ष श्रीमती कुलसुम ने की। आमसभा में पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों व ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाई।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

पंचायत सचिव शालीग्राम मेहता ने मेरी पंचायत मेरा अधिकार के तहत ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सबको योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायत द्वारा प्रदान की जाने वाली नागरिक सेवाओं की प्रकृति के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा मॉडल नागरिक निर्मित करना है। समयबद्ध अभियान के तहत निर्मित मॉडल चार्टर को 15 अगस्त 2021 से अनुमोदित किया जाना है।

बताया कि पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विशेष अभियान वेब पोर्टल विकसित किया गया है। इसका निर्धारित लिंक है। इस पोर्टल पर अभियान से संबंधित आंकड़े तथा नोडल पदाधिकारी व फेसिलेटर का रजिस्ट्रेशन विशेष ग्रामसभा का कलेंडर अपलोड करना, ग्रामसभा की बैठक के उपरांत ग्राम सभा का संकल्प अपलोड करना व अभियान से संबंधित अन्य आंकड़ों की प्रविष्टि सबंधित ग्राम पंचायत के कार्यपालक सहायक के द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अब पंचायत से ही जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दाखिल खारिज व अन्य सेवा जो जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित है वो हर सुविधा मिलेगी ।

आमसभा में कार्यपालक सहायक कुन्दन कुमार, आवास सहायक गुँजन कुमारी, उपमुखिया बेचन सहनी, आशा प्रीति झा, सेविका नगमा खातून, श्वेता कुमारी, डीलर अनिरुद्ध कुमार, हेमलता कुमारी, नागेश्वर सादा, वार्ड सदस्य संजय कुमार सिंह, बिशो राम, परवीना प्रवीन, हमीदा खातून, मु0 मजलूम, मु0 समीद, गणपत कुमार सिंह, मीणा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!