रोटरी क्लब का सराहनीय पहल !

डेस्क

रोटरी क्लब का सराहनीय पहल !

बिहार/सुपौल: रोटरी क्लब की सुपौल में चल रही शाखा बढ़-चढ़कर काम कर रही है। यह क्लब नित्य दिन कोई न कोई सामाजिक कार्य से सरोकार रख रही हैl सुपौल जिले समेत आसपास के इलाकों में लंबे समय से क्लब सेवा और विकास के कार्यों के जरिए सामाजिक बदलाव की कोशिश कर रहा है। इस दौरान क्लब ने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इसी कड़ी में रविवार की सुबह सुपौल जिला मुख्यालय स्थित मेला रोड के महादलित बस्ती में सैकड़ों बच्चों के बीच क्लब के सौजन्य से पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया गया। पाठ्य-पुस्तक वितरण के दौरान संस्था के कई वरीय अधिकारी व वार्ड के गणमान्य लोग भी मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संस्था के चेयर पर्सन राघवेंद्र झा राघव ने कहा की क्लब का जोर शिक्षा, स्वास्थ्य व जागरूकता से लेकर लोगों के विकास और सामाजिक सौहार्द व शांति पर भी रहता है। समाज के लगभग हर क्षेत्र और प्रोफेशन से सफलतम और अग्रणी लोग क्लब की सदस्यता के लिए चुने जाते हैं। क्लब के सदस्यों की कोशिश होती है कि समाज के उत्थान में हमारी सहभागिता हो। इसके लिए सभी सेवा भाव से जुटे रहते हैं।


मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव रवि कुमार जैन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सतत प्रयास रोटरी क्लब की ओर से लोगों को मोतियाबिंद के अपरेशन कराने से लेकर, पेसमेकर, कृत्रिम हाथ-पैर लगाने, कटे होंठ की प्लास्टिक सर्जरी कराने, सेरेब्रल पॉल्सी से ग्रसित बच्चों का कई चरणों में ऑपरेशन करा उन्हें ठीक कराने आदि का काम नियमित रूप से नि:शुल्क चलता रहता है। इन सबके लिए लगातार शिविर लगाकर भी लोगों का इलाज किया जाता है। कार्यक्रम में मौजूद गौरव कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब पौधरोपण और रक्तदान के कार्य भी लगातार चलते रहते हैं। गौरव कुमार ने कहा कि यह संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए नियमित रूप से कैंप लगाकर उन्हें उपकरण देने व उनका ऑपरेशन व अन्य उपचार कराने का काम क्लब निरंतर कर रहा है। डायबिटीज के लिए भी क्लब लगातार कैंप लगा कर उपचार करा रहा है। मौके पर जितेंद्र जैन, संजीत अग्रवाल, उदयलाल करण समेत वार्डवासी, स्थानीय गणमान्य व बच्चे के अभिभावक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!